चार खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय टीम में चयन।
कस्बे के एसबीएन पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर के चार छात्रों का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के लिए विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ है। संस्था के निदेशक डॉ मुकेश बल्डवाल, सचिव इंजी. प्रदीप धायल व प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार जाट ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र राहुल सैनी पुत्र सीताराम सैनी (बीए तृतीय वर्ष), गणेश सैनी पुत्र मंगल चंद सैनी (बीए द्वितीय वर्ष) व रंजीत वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा (बीए तृतीय वर्ष) का विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल पुरुष टीम में तथा पुष्पा नीमड पुत्री पूरणमल नीमड (बीएससी द्वितीय वर्ष) की छात्रा का विश्वविद्यालय रोल बॉल महिला टीम में चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय निदेशक डॉ मुकेश बल्डवाल,सचिव इंजी. प्रदीप धायल व प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार जाट ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई दी।
शारीरिक शिक्षक श्यामलाल जाखड़, सरदारमल सामोता, रामगोपाल, सत्यनारायण घोसल्या व बंसीलाल यादव के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया।तीनो छात्र मुंडरू के मूल निवासी हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के ओमप्रकाश वर्मा,राजेंद्र वर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा,दीपक सैनी, धर्मेंद्र जीतरवाल, मोनिका शर्मा, सुनीता यादव, ज्योति जाखड़, राजेंद्र बिजारनिया, कृष्णा बिजारणिया, ज्योति कुमारी, जितेंद्र निठारवाल, झाभर मल,मदनलाल सैनी, श्रवण महला,ओम प्रकाश शर्मा,बनवारी लाल जीतरवाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इससे पूर्व रही थी। महाविद्यालय के छात्र अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेंगलुरु विश्वविद्यालय,बेंगलुरु जायेंगे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर साफ्टबाल पुरुष टीम खेल कोच श्री बनवारी लाल जितरवाल के नेतृत्व में बेंगलुरु विश्वविद्यालय में प्रतिनिधित्व करेंगी